संगम में डुबकी लगाकर राफेल पर बोले झूठों का प्रायश्चित करें राहुल गांधीः सिद्धार्थ नाथ सिंह

punjabkesari.in Friday, Jan 04, 2019 - 04:59 PM (IST)

वाराणसीः यूपी के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि राम मंदिर का निर्णय सुप्रीम कोर्ट को जल्द से जल्द कर देना चाहिए। इसकी सुनवाई 10 जनवरी निर्धारित हुई है। भारत की जनता और हिन्दू समाज में बेचैनी है। उन्होंने कहा कि मैं और सभी चाहते है कि राम मंदिर का निर्माण जल्द से जल्द से हो जाए।

सिंह ने कहा कि 15 जनवरी से कुम्भ लगने जा रहा है। उसमे 15 करोड़ लोगों के आने का अनुमान है। उन्हीं में एक नाम राहुल गांधी का भी हो। उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल को प्रयाग संगम में जाकर डुबकी जरूर लगा लेना चाहिए। उन्होंने राफेल पर इतने झूठ बोले हैं कि संगम में डुबकी लगाने से शायद गंगा मां उन्हें माफ कर दें।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि एमपी के सचिवालय में वंदेमातरम पर रोक एक दुर्भाग्यपूर्ण निर्णय है और वंदे मातरम् किसी पार्टी से नहीं आजादी की लड़ाई से जुड़ा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static