राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र में 10 साल बाद भी किसानों को नहीं मिली अपनी मंडी

punjabkesari.in Thursday, Dec 13, 2018 - 02:42 PM (IST)

अमेठी: राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में 10 साल पहले किसानों को मंडी का लाभ दिलाने के लिए विलेज हाट का निर्माण करवाया गया था, लेकिन न तो मंडी शुरू हुई और न ही उसकी देखरेख। विलेज हाट आज बद से बदतर दशा में पहुंच गई है।

संग्रामपुर ब्लाक मुख्यालय पर मंडी समिति की ओर से विलेज हाट का निर्माण करवाया गया था। इसके निर्माण के लिए तकरीबन 40 लाख रुपए का बजट भी खर्च किया गया था, लेकिन किसानों के लिए बनवाई गई मंडी की हालत यह है कि मुख्य गेट गिरकर धराशायी हो गया है। हाट के भीतर जंगली पेड़ उग गए हैं, दुकानों का गेट खराब हो गया है। कुछ दुकानों के गेट टूट गये हैं। परिसर जंगली जानवरों का अड्डा बन गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static