पिता की मौत के बाद पुत्र ने जाली कागजात तैयार कर बेची जमीन

punjabkesari.in Thursday, Dec 13, 2018 - 12:52 PM (IST)

तपा मंडी(गर्ग,शाम): पिता की मौत के बाद पुत्र द्वारा झूठे व्यक्ति को खड़ा कर जाली कागज तस्दीक करवाकर 8 लाख की ठगी मारने के आरोप में पुत्र सहित 4 खिलाफ मामला दर्ज किया गया। सब इंस्पैक्टर गुरजंट सिंह ने बताया कि गुरसेवक सिंह, नाजम सिंह पुत्र जसपाल सिंह निवासी पक्खों कलां ने एस.एस.पी. बरनाला के पास शिकायत दी है कि उसने गांव ढिलवां के निर्मल सिंह पुत्र जरनैल सिंह से 15 लाख रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से पौने 4 चार एकड़ जमीन खरीदी थी।

उसे बाद में पता चला कि निर्मल सिंह के पिता जरनैल सिंह की मौत हो चुकी है व जरनैल सिंह के नाम के जो भी कागजात उसने अपने नाम करवाए हैं उन पर धन्ना सिंह ने ही जरनैल सिंह बनकर दस्तखत किए हैं और बलजीत सिंह व सुरजीत सिंह ने ही इनको तस्दीक किया है। मुदई ने 8 लाख रुपए नकद उसी समय निर्मल सिंह को दे दिए और बाकी रुपए का चैक दे दिया परन्तु उन्होंने चैक लाने से पहले ही रुपए निकलवा लिए गए थे। पुलिस ने सारी जांच पड़ताल के बाद केस दर्ज करने के हुक्म जारी किए। इस तरह निर्मल सिंह, धन्ना सिंह, बलजीत सिंह, सुरजीत सिंह नाभा खिलाफ धोखाधड़ी अधीन केस दर्ज करके आगे वाली कार्रवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News