उत्तराखंड ने ओढ़ी बर्फ की चादर, तस्वीरें देख मुंह से निकलेगा वाह!

punjabkesari.in Thursday, Dec 13, 2018 - 12:46 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ दिखाई दे रहा है। राज्य में तीसरे दिन भी पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश हो रही है। इससे तापमान में गिरावट आ गई है और कड़ाके की ठंड पड़ रही है। 
PunjabKesari
राज्य में पड़ रही हाड़ कंपाने वाली ठंड 
जानकारी के अनुसार, गुरुवार को राज्य के पहाड़ी इलाकों में हिमपात और मैदानी इलाकों में बादल छाए रहने के साथ बूंदाबांदी हो रही है। इसके साथ ही देहरादून, विकासनगर, रुड़की, हरिद्वार, कुमाऊं में अल्मोड़ा में हल्की बूंदाबांदी हुई। रुद्रप्रयाग में केदारनाथ, पिथौरागढ़ में थलकेदार, कुमाऊं के मुनस्यारी और नैनीताल में भी बर्फबारी हुई। 3 दिनों से लगातार हो रही बारिश कंपकंपाने वाली ठंड पड़ रही है। 
PunjabKesari
तापमान में आई भारी गिरावट 
वहीं मौसम विभाग का कहना है कि मैदानी इलाकों में बारिश और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। निचले इलाकों में बारिश होने के कारण तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है।
PunjabKesari
चारधाम सहित हेमकुंड साहिब में हिमपात जारी
बता दें कि बुधवार को मसूरी, चकराता और धनौल्टी में सीजन की पहली बर्फबारी हुई। इसके साथ ही चारधाम सहित हेमकुंड साहिब में भी रुक-रुककर हिमपात जारी रही।
PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static