BHU चीफ प्रॉक्टर को हटाने के लिए छात्रों ने मुंडन करवाकर 13 बटुकों को कराया भोज

punjabkesari.in Thursday, Dec 13, 2018 - 11:53 AM (IST)

वाराणसीः वाराणसी का बनारस हिंदू विश्वविद्यालय(बीएचयू) एक बार फिर सुर्खियों में है। यहां छात्रों ने चीफ प्रॉक्टर रोयाना सिंह के खिलाफ मुंडन कराकर 13 बटुकों को भोज कराया। मुंडन के दौरान छात्रों ने चीफ प्रॉक्टर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और बैनर तख्ती के जरिए अपना विरोध जाहिर किया।

PunjabKesariछात्रों का आरोप है कि चीफ प्रॉक्टर रोयाना सिंह ने बीएचयू नर्सिंग छात्रा के साथ मारपीट और प्रशासनिक सेवा का गलत उपयोग किया है। इतना ही नहीं छात्रों ने चीफ प्रॉक्टर पर तानाशाही रवैये से लेकर बीएचयू में व्याप्त भ्रष्टाचार का भी आरोप लगाया। मुंडन के दौरान आक्रोशित छात्रों ने चीफ प्रॉक्टर को पद से हटाए जाने की मांग भी की।

PunjabKesariलगभग 2 हफ्ते पहले एनआईसी से मान्यता की मांग को लेकर बीएचयू नर्सिंग कॉलेज की छात्राएं छात्रों संग सैकड़ों की संख्या में धरना और चक्का जाम कर रही थी। उसी दौरान चीफ प्रॉक्टर ने छात्रों को मारपीट कर हटाना शुरू कर दिया। रोयाना सिंह के थप्पड़ से एक छात्रा के कान का पर्दा भी फट गया, जिसको लेकर छात्रों का एक दल पिछले 13 दिनों से सेंट्रल ऑफिस पर धरनारत हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static