13 दिसम्बर से 15 फरवरी 30 ट्रेनें रद्द

punjabkesari.in Thursday, Dec 13, 2018 - 11:03 AM (IST)

 

पानीपत(राजेश): यात्रीगण कृप्या ध्यान दें! रेलवे ने कोहरे और धुंध के चलते लम्बी दूरी की करीब 30 टे्रनों को रद्द करने का फैसला लिया है। ये टे्रनें 2 महीने यानी 13 दिसम्बर से 15 फरवरी रद्द रहेंगी। वहीं, कई ट्रेनों के फेरे भी घटाए जा रहे हैं। कई के मार्ग में परिवर्तन किया है। जाहिर-सी बात है कि इससे लोगों को गंतव्य तक पहुंचने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। लोगों का कहना है कि रेलवे हर साल धुंध के निपटान के दावे करता है, मगर सॢदयां आने पर सभी दावे हवा-हवाई हो जाते हैं।

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द अमृतसर-गोरखपुर जनसाधारण एक्सप्रैस, नई दिल्ली-रोहतक इंटरसिटी एक्सप्रैस, लिच्छवी एक्सप्रैस, आगरा कैंट-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रैस, नई दिल्ली-मालदा टाऊन न्यू फरक्का एक्सप्रैस, जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रैस, सहरसा-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रैस, दानापुर-आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रैस, हटिया-आनंद विहार झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रैस, सियालदह-आनंद विहार एक्सप्रैस, लखनऊ-आनंद विहार डबल डेकर एक्सप्रैस।

इन ट्रेनों के फेरे किए कम संपूर्ण क्रांति एक्सप्रैस, महाबोधि एक्सप्रैस, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रैस, गंगा-सतलुज एक्सप्रैस, पटना-कोटा एक्सप्रैस, अमृतसर-दरभंगा जननायक एक्सप्रैस, आनंद विहार-रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रैस, नई दिल्ली-जबलपुर श्रीधाम एक्सप्रैस, भागलपुर गरीब रथ, कैफियत एक्सप्रैस, हिमगिरी एक्सप्रैस, अमृतसर मेल, जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रैस, गोरखपुर हमसफर एक्सप्रैस।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static