चंबा बॉर्डर के ऊपरी क्षेत्रों से भारी बर्फबारी के कारण 6 चैक पोस्टें शिफ्ट

punjabkesari.in Thursday, Dec 13, 2018 - 10:29 AM (IST)

शिमला (राक्टा): पड़ोसी राज्य जम्मू-कश्मीर से सटे चंबा बॉर्डर के ऊपरी क्षेत्रों में स्थापित कुछ चैक पोस्ट भारी बर्फबारी के कारण शिफ्ट की गई हैं। इनमें 6 चैक पोस्ट शामिल बताई जा रही हैं। सूचना के अनुसार गुल्लू की मंडी चैक पोस्ट को सांगड़ी शिफ्ट किया गया है। इसी तरह गढ़ माता चैक पोस्ट को बीरण, खुंडी मराल चैक पोस्ट को लंगेरा, सतरूंडी चैक पोस्ट को भेवागढ़ व दपण चैक पोस्ट को पंचथोल शिफ्ट किए जाने की सूचना है। नोडलधार व बरोला चैक पोस्ट को भी शिफ्ट किया गया है। 

हर साल चंबा बॉर्डर के ऊपरी क्षेत्रों में स्थापित कुछ चैक पोस्टों को भारी बर्फबारी होने के चलते निचले क्षेत्रों में शिफ्ट किया जाता है और भौगोलिक परिस्थिति सामान्य होने पर चैक पोस्टें वापस ऊपरी हलकों में शिफ्ट कर दी जाती हैं। चम्बा बॉर्डर पर आई.आर.बी. के करीब 310 जवान मोर्चा संभाले हुए हैं। ये जवान सुरक्षा के दृष्टिगत बॉर्डर पर हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखे हुए हैं ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना सामने न आए। केंद्र सरकार द्वारा चम्बा बॉर्डर से आई.टी.बी.पी. को वापस बुलाने के चलते बीते कई वर्षों से प्रदेश पुलिस के जवान संवेदनशील माने जाने वाले चम्बा बॉर्डर में मोर्चा संभाले हुए हैं। सरहद पार से आतंकी घुसपैठ रोकने के लिए बॉर्डर पर एंबुश पैट्रोलिंग के साथ ही सर्च ऑप्रेशन चलाए जाते हैं।



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News