करतारपुर साहिब के रास्ते में रुकावट डालने से गुरेज करें कैप्टन : सुखबीर बादल

punjabkesari.in Thursday, Dec 13, 2018 - 10:04 AM (IST)

चंडीगढ़(अश्वनी): शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने आज पंजाब के मुख्यमंत्री कै. अमरेंद्र सिंह से अपील की कि वह ऐसा कुछ भी कहने या करने से गुरेज करें जिसके साथ पाकिस्तान में श्री करतारपुर साहिब गुरुद्वारे तक सिख संगतों की पहुंच की प्रक्रिया को चोट लग सकती हो और दुनिया भर के लाखों सिखों की अरदासों के सदका करतारपुर साहिब रास्ते के लिए तैयार हुआ माहौल बिगडऩे का खतरा हो।

करतारपुर कॉरीडोर खोले जाने को राजनीति से परे समूचे खालसा पंथ की एक महान और शानदार सांझी प्राप्ति करार देते हुए सुखबीर ने कहा कि बेशक इस रास्ते को खुलवाने के लिए शिरोमणि अकाली दल के कई कद्दावर नेताओं और लाखों श्रद्धालुओं ने आंदोलन शुरू किया, परंतु फिर भी यह सिख संगत की तरफ से पिछले 70 सालों से की जाती रोजमर्रा की अरदास के द्वारा हासिल हुई एक गैर-पक्षपाती प्राप्ति है।

इस रास्ते को खुलवाने के लिए किसी भी पार्टी के व्यक्ति की तरफ से निभाई भूमिका का अकाली दल सम्मान करता है और उन सभी का शुक्रिया अदा करता है। हमारे पास राजनीतिक जिंदगी में बहस करने के लिए और बहुत से मुद्दे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News