JP Nadda बोले-आयुष्मान योजना में 50 करोड़ लोगों का प्रतिवर्ष होगा बीमा कवरेज

punjabkesari.in Wednesday, Dec 12, 2018 - 08:19 PM (IST)

बिलासपुर: बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दिल्ली में आयोजित पार्टनर फोरम-2018 का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा किए जा रहे कार्यों की जमकर सराहना की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय मिशन इंद्रधनुष के तहत 3 वर्षों में 3 करोड़ 28 लाख बच्चों व 84 लाख गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण कर एक नया रिकॉर्ड कायम कर चुका है। उन्होंने कहा कि भारत में पिछले कुछ वर्षों में शिशु-मातृ मृत्यु दर में शेष दुनिया की अपेक्षा ज्यादा गिरावट आई है, वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की चलाई गई प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना इस देश में अमरीका, कनाडा व मैक्सिको देशों की जनसंख्या के बराबर लोगों को लाभान्वित करेगी।

मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व के कारण शुरू हुई योजना

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व के कारण ही आयुष्मान भारत योजना शुरू हुई है जो 50 करोड़ लोगों को प्रतिवर्ष 5 लाख रुपए तक की बीमा कवरेज देगी। उन्होंने बताया कि इस पार्टनर फोरम-2018 में 85 देशों के करीब 1,500 प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News