जिला परिषद चेयरपर्सन के विरुद्ध लाया गया अविश्वास प्रस्ताव (VIDEO)

punjabkesari.in Wednesday, Dec 12, 2018 - 06:34 PM (IST)

फतेहाबाद (रमेश भट्ट): जिला परिषद चेयरपर्सन गीता नांगली के विरूद्ध लाया गया अविश्वास प्रस्ताव 13-1 के मतों से पारित हो गया। इसी के साथ ही चेयरपर्सन गीता नांगली को अपनी कुर्सी भी गंवानी पड़ी। अब नए चेयरपर्सन के लिए प्रक्रिया शुुरु होगी। अविश्वास प्रस्ताव लाने तथा पारित होने के बीच हुए घटनाक्रम के बीच कई अन्य घटनाक्रम हुए। इनमें दो जिला पार्षदों को चेयरपर्सन के पक्ष में वोटिंग करने की एवज में रिश्वत लेते हुए विजीलेंस ने पकड़ा। वहीं दूसरा, जिला परिषद सदस्य को चेयरपर्सन के विरोध में वोटिंग न करने के लिए धमकाने पर चेयरपर्सन के पति के भाई पर मामला भी दर्ज किया गया। इस पूरी कवायद के बाद आखिर कार अविश्वास पारित हो गया।

आज सुबह सभी 18 में से 14 पार्षद एक गाड़ी में उपायुक्त कार्यालय पहुंचे और बंद मीटिंग हाल में सक्षम अधिकारियों के सामने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के साथ वोटिंग की गई। करीब 1 घंटे की प्रक्रिया के बाद बैठक में पहुंचे 14 में से 13 पार्षदों ने चेयरपर्सन के खिलाफ वोटिंग की। उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते दिनों पार्षदों ने चेयरपर्सन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने बारे उन्हें लिखा था, आज विधिवत पर उस वोटिंग की गई और 13 पार्षदों ने चेयरपर्सन गीता नांगली के विरोध में वोटिंग की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static