भारत से एडिलेड टैस्ट हारने की ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज हैरिस ने बताई वजह

punjabkesari.in Wednesday, Dec 12, 2018 - 06:27 PM (IST)

पर्थ : ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज मार्कस हैरिस ने कहा कि एडीलेड में अपने पदार्पण टेस्ट के दौरान वह अपनी क्षमता के अनुसार नहीं खेल पाए। उन्होंने साथ ही कहा कि भारत जैसी स्तरीय टीम के खिलाफ गलती की कोई गुंजाइश नहीं थी। एडीलेड ओवल में पदार्पण करते हुए दोनों पारियों में समान 26 रन बनाने वाले हैरिस ने कहा- आप एक व्यक्ति के रूप में स्वयं पर हमेशा संदेह करते हैं, आप सुनिश्चित नहीं होते कि आप टेस्ट क्रिकेट में फिट होंगे या नहीं। इसलिए दोनों पारियों में क्रीज पर समय बिताना अच्छा था। मैंने बिलकुल भी महसूस नहीं किया कि मैं अपनी क्षमता के अनुसार खेला। उन्होंने कहा- लेकिन मैंने काफी जल्दी महसूस कर लिया कि वे ढीली गेंदबाजी नहीं करने वाले और आप उन्हें जो मौके देंगे वे उसे नहीं गंवाएंगे। इसलिए आपको पहली गेंद से दृढ़ संकल्प के साथ खेलना होगा।

हैरिस ने कहा- आर अश्विन के खिलाफ कुछ योजनाओं पर मैंने पहली ओर दूसरी पारी के बीच कड़ी मेहनत की। अब मैं अराउंड द विकेट गेंदबाजी करने वाले गेंदबाजों पर काम कर रहा हूं। हैरिस को पहली बार में रविचंद्रन अश्विन जबकि दूसरी पारी में मोहम्मद शमी ने आउट किया और इस बल्लेबाज ने कहा कि वह शुक्रवार से शुरू हो रहे पर्थ टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों से निपटने की योजना पर काम कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News