जिला परिषद भ्रष्टाचार मामला: कोर्ट ने आरोपियों को 2 दिन की रिमांड पर भेजा (VIDEO)

punjabkesari.in Wednesday, Dec 12, 2018 - 12:53 PM (IST)

फतेहाबाद(रमेश भट्ट): फ़तेहाबाद जिला परिषद चेयपर्सन के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव में वोट न करने की एवज में घूस लेते पकड़े गए जिला पार्षदों एवं अन्यों को मंगलवार देर शाम कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने सभी आरोपियों को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा दिया है। जबकि इस मामले में आरोपी एक महिला पार्षद नीटू गिल को कल रात ही कोर्ट में पेश कर दिया गया था, उसे कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा था। वहीं इस मामले में जिला परिषद उपाध्यक्ष कमला भूकर का नाम सामने आने पर अब विजीलेंस उससे भी पूछताछ करेगी। विजीलेंस के डीएसपी सुभाष कुमार ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के दौरान कमला का भी नाम सामने आया है, इसलिए उनसे भी पूछताछ की जाएगी। 

PunjabKesari, Court, Accused, Corruption, Remand, Police

वहीं 12 दिसंबर को अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के लिए प्रशासन ने बैठक बुलाई हुई है। बैठक से पहले ही हुए इस घटनाक्रम के बाद फतेहाबाद की राजनीति में सियासत गर्मा गई है। अब देखने वाली बात होगी कि आज होने वाली बैठक में अविश्वास प्रस्ताव पास हो पाता है या नहीं। बतां दे कि जिला परिषद की चेयरपर्सन गीता नांगली के विरूद्ध जिला पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव लाने का नोटिस दिया हुआ है। इस अविश्वास प्रस्ताव पर वोट न करने की एवज में इन पार्षदों द्वारा पैसे की मांग की गई थी। इस मामले की शिकायत चेयरपर्सन के पति द्वारा विजीलेंस को कर दी गई। सोमवार को जैसे ही इन पार्षदो को टोकन मनी दी जा रही थी, वहां विजीलेंस ने पार्षदों एवं दो अन्य लोगों को विजीलेंस ने मौके पर ही काबू कर लिया था। इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।

PunjabKesari, Court, Accused, Corruption, Remand, Police


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static