चुनावी नतीजों के बाद मायावती का बड़ा ऐलान, मध्यप्रदेश-राजस्थान में कांग्रेस को समर्थन देगी BSP

punjabkesari.in Wednesday, Dec 12, 2018 - 12:42 PM (IST)

लखनऊ: बसपा की अध्यक्ष मायावती ने मध्यप्रदेश और राजस्थान में सरकारों का गठन करने के लिए कांग्रेस को समर्थन देने की घोषणा की है। मायावती ने बुधवार को दोनों राज्यों में कांग्रेस का समर्थन करने की घोषणा करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी को जनता ने नकार दिया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों में जनता ने कांग्रेस को भी भारी मन से चुना है। बसपा जनता के मत का सम्मान करती है और समाज के वंचित तथा पिछड़े वर्ग के हित में मध्यप्रदेश में कांग्रेस का समर्थन करेगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान में भी उनकी पार्टी कांग्रेस का समर्थन करने के लिए तैयार है।

जानकारी मुताबिक विधानसभा चुनावों में बसपा को राजस्थान में 6 और मध्यप्रदेश में 2 सीटें हासिल हुई है। दोनों राज्यों में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है लेकिन बहुमत हासिल नहीं कर सकी है। कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा की 200 सीटों में 99 सीट जीती है। पार्टी को मध्यप्रदेश विधानसभा की 230 में से 114 सीटें मिली है। कांग्रेस को सरकार का गठन करने के लिए मध्यप्रदेश में 2 विधायक और राजस्थान में भी 2 विधायक चाहिए। कांग्रेस को समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल ने भी समर्थन देने की घोषणा की है।

जानिए और क्या-क्या बोलीं बसपा सुप्रीमो मायावती:-
बीजेपी को सत्ता में आने से रोकने के लिए कांग्रेस को दिया समर्थन

- कांग्रेस को एमपी और राजस्तान में समर्थन देगी मायावती

- बसपा के समर्थन से सरकार बनाएगी कांग्रेस

- कांग्रेस 2019 के लोकसभा चुनाव में जीत को भुनाएगी

- कांग्रेस के शासन काल में भी लोगों को नहीं मिला लाभ

- कांग्रेस राज में कभी भी दलितों का भला नहीं हुआ, इसलिए बसपा बनाई

- बीजेपी की नीतियों से नाराज थे लोग

- दलित और मुस्लिम सावधान रहें

- कांग्रेस के शासनकाल में भी नहीं मिला लोगों को लाभ

- बीजेपी भी जातिवादी सोच की प्राटी है


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static