सी.एम. विंडो पर दी कुत्ता गुम होने की शिकायत, डी.एस.पी. के पास पहुंची जांच

punjabkesari.in Wednesday, Dec 12, 2018 - 12:26 PM (IST)

गन्नौर(नरेंद्र): प्रदेश सरकार ने लोगों को जल्द न्याय दिलवाने के उद्देश्य के चलते सी.एम. विंडो की सुविधा लोगों को दी लेकिन कुछ लोग इस सेवा का दुरुपयोग करने में लगे है। समसपुर गामड़ा गांव के एक युवक ने सी.एम. विंडो में अपना कुत्ता गुम होने की शिकायत दी। टिंकू ने सी.एम. विंडो पर शिकायत लगाई कि उसका कुत्ता अचानक गुम हो गया है जो कहीं नहीं मिल रहा है। हैरानी की बात यह है कि शिकायत मिलने के बाद संबंधित मामले की जांच डी.एस.पी. को सौंप दी गई। जब मामला चंडीगढ़ से डी.एस.पी. के पास समाधान के लिए आया तो उन्हें भी इस मामले में संज्ञान लेना पड़ा। डी.एस.पी. संदीप मलिक ने शिकायतकत्र्ता टिंकू को अपने कार्यालय बुला लिया।

लेकिन टिंकू ने डी.एस.पी. संदीप मलिक को बताया कि उसका कुत्ता मिल गया है। अब उसकी शिकायत को खारिज कर दिया जाए। सी.एम. विंडो का न करें दुरुपयोग : हसीजा इस बारे में निगरानी समिति के चेयरमैन भूषण हसीजा ने बताया कि सी.एम. विंडो पर शिकायत के बाद यह मामला उनके संज्ञान में आया। मुख्यमंत्री द्वारा लोगों को न्याय दिलवाने के लिए सी.एम. विंडो की स्थापना करवाई थी लेकिन कुछ लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे और इसका दुरुपयोग करते हुए अधिकारियों के कार्यों में बाधा डालते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे सी.एम. विंडो का दुरुपयोग न करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static