महागठबंधन में तय हुआ सीट शेयरिंग का फॉर्मूला, 18 से 20 सीटों पर राजद लड़ेगी चुनाव!

punjabkesari.in Wednesday, Dec 12, 2018 - 11:51 AM (IST)

पटनाः आगामी लोकसभा चुनावों के तहत सीट बंटवारे को लेकर महागठबंधन में बात बनती हुई नजर आ रही है। कहा जा रहा है महागठबंधन ने सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय कर लिया है। राजद के 18 से 20 सीट पर चुनाव लड़ने की बात कही जा रही है।

सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस 8 से 12 सीटों पर तो राजद 18 से 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं शरद यादव की पार्टी लोकतांत्रिक जनता दल (एलजेडी) और जीतनराम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा(हम) 1-1 सीट पर चुनाव लड़ेगी। इसके अतिरिक्त मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) भी 1-1 सीट पर चुनाव लड़ेगी। 

बिहार एनडीए के बाद अब महागठबंधन में सीट बंटवारे पर बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। जहां एक तरफ राजद स्वयं को बड़ा भाई बता रही है वहीं कांग्रेस इस बात को नकार रही है। राजद नेता भाई वीरेंद्र ने कहा कि बिहार में हमारी पार्टी बड़े भाई की भूमिका निभाएगी। इस पर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता कौकब कादरी ने कहा कि कांग्रेस राष्ट्रीय पार्टी है वह छोटा भाई कैसे हो सकती है। साथ ही उन्होंने कहा जो लोग ऐसे बयान दे रहे हैं उन्हें सोच समझकर बोलना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static