जींद शहर में बढ़ेगी सार्वजनिक शौचालयों की संख्या

punjabkesari.in Wednesday, Dec 12, 2018 - 11:41 AM (IST)

 

जींद(ललित): जींद शहर में जल्द ही सार्वजनिक शौचालयों की संख्या बढ़ेगी। नगर परिषद जल्द 7 नए शौचालयों का निर्माण 33 लाख रुपए की राशि खर्च कर करवाएगी। यह शौचालय हुडा सैक्टर मार्कीट और अन्य मार्कीट में बनेंगे। पार्षदों की मांग के अनुसार नगर परिषद ने एक सूची तैयार की है। नए शौचालय बनने का फायदा नगर परिषद को जनवरी महीने में होने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में मिलेगा।

जानकारी के अनुसार 2 साल पहले जींद शहर में कहीं भी सार्वजनिक शौचालय नहीं थे। लोगों को शौच के लिए इधर-उधर जाना पड़ता था। दुकानदारों और लोगों की मांग पर नगर परिषद ने सार्वजनिक शौचालय बनवाने की रणनीति तैयार की। इसका फायदा यह हुआ कि जींद नगर परिषद को स्वच्छता सर्वेक्षण के दौरान भी दुकानदारों और लोगों की अच्छी फीड बैक मिली और जींद शहर पूरी तरह से ओ.डी.एफ. भी घोषित हो गया।

अब नगर परिषद को ओ.डी.एफ. प्लस के लिए संघर्ष करना है। इस साल स्वच्छता सर्वेक्षण 4 हजार अंक की बजाय 5 हजार अंकों का होगा। जींद नगर परिषद को इस बार अच्छी रैंकिंग की उम्मीद है। इसके पीछे कारण जनसंख्या के हिसाब से नगर परिषद और नगर पालिकाओं की अलग-अलग रैंकिंग माना जा रहा है। देश में स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत अलग-अलग कैटेगरी बनाई गई है। देश में 5 से 25 हजार तक 222 नगर पालिकाएं भाग लेंगी। 25 से 50 हजार तक 969, 50 से 1 लाख 548, 1 लाख से 3 में 391 नगर परिषद और नगर पालिकाएं भाग लेंगी।

जींद नगर परिषद के शहरी क्षेत्र की जनसंख्या लगभग 2 लाख है, इसलिए इस बार रैंकिंग 391 में से निर्धारित होगी। नगर परिषद द्वारा इस बार साइट पर डाक्युमैंट अपलोड करने होंगे। इसके लिए नगर परिषद को 1250 में से अंक मिलेंगे। डायरैक्टर आब्जर्वेशन के लिए 1250 अंक निर्धारित किए गए हैं। सर्विस लेवल प्रोगै्रस के तहत भी 1250 में से अंक मिलेंगे। सिटीजन फीड बैक के तहत भी 1250 में से अंक मिलेंगे। नगर परिषद को पिछले साल सार्वजनिक शौचालयों के मामले में सर्वेक्षण के लिए आई टीम को अच्छी फीड बैक मिली थी। पैट्रोल पंप संचालकों ने नगर परिषद के साथ कंधे से कंधे मिलाते हुए पैट्रोल पंपों पर बनाए गए शौचालयों को भी सार्वजनिक शौचालय घोषित किया था। इन जगहों पर बनेंगे शौचालय नगर परिषद द्वारा नगर पार्षदों की मांग पर हुडा सैक्टर मार्कीट, जाट धर्मशाला के सामने, मोहित पैट्रोल पंप के सामने, अपोलो चौक, दल सिंह मार्कीट नरवाना रोड, पालिका बाजार और रैन बसेरा पार्किंग पर 5-5 लाख रुपए की राशि से सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण होगा। रैन बसेरा के आस-पास भी सार्वजनिक शौचालय बनाए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

यह कहती हैं नगर परिषद की प्रधान नगर परिषद की प्रधान पूनम सैनी ने कहा कि नगर परिषद का प्रयास जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना है। इसके लिए नगर परिषद लगातार प्रयास कर रही है। जहां से भी लोग सार्वजनिक शौचालय की मांग लोग करेंगे, वहां पर शौचालय का निर्माण करवा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में अच्छी रैंकिंग के लिए नगर परिषद ने प्रयास तेज कर दिए हैं। रात के समय में शहर की मार्कीट में सफाई करवाई जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static