मांगें न मानीं तो चुनावों का बहिष्कार करेंगे, न्यू पैंशन स्कीम कर्मचारी एसोसिएशन ने दी चेतावनी

punjabkesari.in Wednesday, Dec 12, 2018 - 11:33 AM (IST)

 

कांगड़ा (किशोर): न्यू पैंशन स्कीम कर्मचारी एसोसिएशन के हिमाचल प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा. संजीव गुलेरिया, प्रदेश सह सचिव पंकज शर्मा, जिलाध्यक्ष राजेंद्र मन्हास, रीना ठाकुर, सपना बाला, दिनेश भारती, सौरभ वैद्य व राजीव इत्यादि ने कांगड़ा में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि न्यू पैंशन स्कीम प्रदेश सरकार द्वारा लागू नहीं की जा रही, जिसके लिए एसोसिएशन ने कड़ा संज्ञान लेते हुए फैसला लिया है कि यदि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता तो 2019 में होने वाले लोकसभा चुनावों का बहिष्कार करेंगे।

उन्होंने कहा कि वे हिमाचल प्रदेश के हर सांसद के घर के बाहर उपवास करके अपना रोष प्रकट करेंगे। एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष राजेंद्र मन्हास ने कहा कि वह प्रदेश के लगभग 40 विधायकों तथा मंत्रियों से इस समस्या को लेकर मिल चुके हैं परंतु आज दिन तक कोई भी सकारात्मक हल नहीं निकल सका है। उन्होंने कहा कि 14 दिसम्बर को तपोवन में मुख्यमंत्री से न्यू पैंशन स्कीम के बारे में आग्रह करेंगे। उन्होंने कहा कि वे अपनी मांगों को लेकर विरोध, धरना व घेराव नहीं करेंगे बल्कि शांतिपूर्वक अपनी मांगों को मनाने का आग्रह करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News