फर्नीचर मार्कीट में भीषण आग, 60 लाख का नुकसान

punjabkesari.in Wednesday, Dec 12, 2018 - 11:26 AM (IST)

चंडीगढ़(लल्लन) : सैक्टर-53/54 की फर्नीचर मार्कीट में मंगलवार रात भीषण आग लग गई। 20 से 25 दुकानें पूरी तरह राख हो गईं। आग इतनी भीषण थी कि कई दुकानदारों को सामान निकालने तक का मौका नहीं मिला। आग लगने की सूचना पाकर शहर की एस.एस.पी. निलांबरी जगदले व साऊथ डी.एस.पी. और संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे। फर्नीचर मार्कीट में रात 10.15 बजे आग लगी। दुकानदारों ने इसकी सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी। 

चंडीगढ़ और मोहाली से फायर ब्रिगेड की 8 गाडिय़ां मौके पर पहुंची, जिन्होंने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार आग मोहाली की तरफ से लगनी शुरू हुई और धीरे-धीरे यह इतनी बढ़ गई कि इसने मार्कीट की 20 से 25 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि नुक्सान के बारे में सही आंकड़ा पता नहीं चल सका है लेकिन अनुमान है कि आग से 50 से 60 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

पंचकूला फायर ब्रिगेड ने नहीं भेजी गाडिय़ां :
पंचकूला फायर ब्रिगेड से आग बुझाने के लिए जब मदद मांगी गई लेकिन पंचकूला से कोई गाड़ी नहीं भेजी गई। जब चंडीगढ़ फायर कंट्रोल रूम की ओर से कॉल की गई तो उन्होंने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि उन्हें उच्च अधिकारियों की तरफ से आदेश नहीं हैं। 

बिजली के खंभे से तो नहीं हुआ स्पार्क! 
आग कैसे लगी, फिलहाल इस बारे में किसी के पास कोई जानकारी नहीं है। लेकिन कुछ लोगों का कहना था कि एक दुकान के साथ में बिजली का खंभा है। उस खंभे में स्पार्क हुआ और आग लग गई। हालांकि इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो पाई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News