गुड़गांव में करीब 20 करोड़ के गहनों पर चोरों ने किया हाथ साफ

punjabkesari.in Wednesday, Dec 12, 2018 - 09:56 AM (IST)

गुडग़ांव(ब्यूरो): राजीव नगर स्थित पी.सी. ज्वैलर शोरूम से एक दिन पूर्व चोरी हुए गहनों के आंकलन के बाद पुलिस अधिकारियों में भी हड़कंप मचा है। दरअसल साइबरसिटी में गहनों की यह अब तक की सबसे बड़ी चोरी मानी जा रही है। सोमवार सुबह चोरी की घटना सामने आने के बाद पुलिस ने आम तौर पर चोरी का मुकद्दमा तो दर्ज कर लिया था, लेकिन पुलिस को उस वक्त यह आभास नहीं था कि चोरी इतनी बड़ी भी हो सकती है।

मुकद्दमा दर्ज होने के साथ ही पुलिस ने चोरी हुए गहनों का शोरूम प्रबंधन से आंकलन करवाया जिसमें बताया जा रहा है कि चोरी हुए गहनों की कीमत करीब 20 करोड़ या उससे भी अधिक है। कम्पनी प्रबंधन ने चोरी हुए गहनों की लिस्ट भी पुलिस को सौंप दी है। बताया जा रहा है कि ज्यादातर गहने डायमंड के हैं। वहीं, सोने के भारी आभूषणों की संख्या भी अधिक हैं।

पुलिस एक सप्ताह पीछे की सी.सी.टी.वी. फुटेज का मिलान करके यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि चोरी से पहले शोरूम की रैकी किस तरह की गई। पुलिस अधिकारियों की मानें तो पूरी योजना के तहत रैकी के बाद ही इस वारदात को अंजाम दिया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static