ओवैसी का दावा- कांग्रेस में नहीं मोदी को रोकने की क्षमता

punjabkesari.in Wednesday, Dec 12, 2018 - 12:16 AM (IST)

हैदराबादः एआईएमआईएम अध्यक्ष असादुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को कहा कि सभी गैर-कांग्रेस और गैर-भाजपा दलों को एक साथ आने की आवश्यकता है। इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि तेलंगाना की जीत को आगे बढ़ाते हुए टीआरएस प्रमुख के चंद्रशेखर राव सभी ऐसे दलों को एक मंच पर लाएंगे ताकि भाजपा को हराया जा सके। हैदराबाद के सांसद ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हराने की कांग्रेस की क्षमता को लेकर उन्हें ‘‘संदेह’’ है।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘भाजपा को हराना हम सब का जिम्मा है। कांग्रेस इस देश के लिए विकल्प नहीं है। अगर भाजपा को हराना है और नरेंद्र मोदी को 2019 में प्रधानमंत्री बनने से रोकना है तो गैर-कांग्रेस और गैर-भाजपा नेताओं को आगे आना होगा। उनके पास (कांग्रेस) क्षमता नहीं है।’’ ओवैसी ने दावा किया कि तेलंगाना और हैदराबाद के लोगों ने चुनाव में कांग्रेस और भाजपा की "अवसरवादी, विभाजनकारी तथा सांप्रदायिक" राजनीति को खारिज कर दिया है।     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News