बोलैरो में अल्ट्रासाऊंड मशीन रख करते थे लिंग निर्धारण टैस्ट, 3 लोग गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Dec 11, 2018 - 10:43 PM (IST)

जीरा(अकालियांवाला): जीरा में एक व्यक्ति द्वारा मोबाइल लैबोरेटरी के जरिए गर्भवती महिलाओं का गर्भ जांच करने का मामला सामने आया है। आरोपी को मौके पर काबू कर लिया गया है। 

पुलिस थाना जीरा को की शिकायत मुताबिक सुरिन्द्र कुमार सिविल सर्जन अस्पताल फिरोजपुर, एस.एम.ओ. रमेश पाल, डी.एस.पी. नरेन्द्र सिंह जीरा ने मंगल दास पुत्र चेत राम गोगोआनी मोहल्ला नजदीक गुरुद्वारा सिंह सभा जीरा में सूचना मिलने पर छापामारी की। जहां पुलिस को लिंग निर्धारित टैस्ट करने वाली मोबाइल अल्ट्रासाऊंड मशीन तथा कुछ नकदी भी बरामद हुई। इस संबंधी अमरीक सिंह पुत्र अमरदीप सिंह एपैक्स कॉलोनी मोगा तथा 2-3 महिलाओं को भी मौके से गिरफ्तार किया गया।

स्पीड सर्च एंड सिक्योरिटी अथॉरिटी की ओर से थाना सिटी जीरा में शिकायत की गई कि हमें पता लगा है कि डा. परम तथा उसके साथी अवनीत सिंह तथा अशोक कुमार अपनी बोलैरो गाड़ी में अल्ट्रासाऊंड मशीन रखकर अलग-अलग शहरों व राज्यों में जाकर टैस्ट करते हैं, जो आज मंगल दास पुत्र  पुत्र चेतराम नजदीक गुरुद्वारा सिंह सभा जीरा में कुछ गर्भवती महिलाओं का लिंग निर्धारण टैस्ट कर रहे हैं जिसका पता लगने पर हमने एक महिला को 30 हजार रुपए देकर भेजा। जिसका ङ्क्षलग निर्धारण टैस्ट करके लड़का होना बताया। स्पीड सर्च एंड सिक्योरिटी चंडीगढ़ की ओर से अपील की कि इनके खिलाफ बनती कार्रवाई की जाए। थाना पुलिस जीरा कार्रवाई कर रही है। खबर लिखे जाने तक पुलिस द्वारा तफ्तीश जारी थी तथा किसी के भी विरुद्ध मामला दर्ज नहीं किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News