घाटे में चल रही वैट लीजिंग बसों को लेकर क्या बोले परिवहन मंत्री, पढ़ें खबर

punjabkesari.in Tuesday, Dec 11, 2018 - 08:48 PM (IST)

धर्मशाला (सौरभ): प्रदेश में लंबे समय से वर्कशॉप में खड़ी 140 नीली बसों को दोबारा उनके रूटों पर चला दिया गया है। इसके अलावा 200 अन्य नीली बसों को भी अगले एक महीने में पुन: चलाया जाएगा। तपोवन में पंजाब केसरी के साथ विशेष भेंट में परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि इस बार नीली बसों के रूट इस तरह तय किए गए हैं, जिससे निजी बसों से उनकी समयसारिणी न टकराए और निजी बस आप्रेटरों को भी कोई नुक्सान न हो। नेहरू अर्बन रिन्यूअल स्कीम के तहत मिली इन बसों को उनके तय किए गए कलस्टर के मुताबिक ही चलाया जाएगा।

पूर्व सरकार के समय निर्धारित कलस्टर के अनुसार नहीं चली बसें

पूर्व सरकार के समय इन बसों को उनके निर्धारित कलस्टर के अनुसार नहीं चलाया गया था जिस कारण ही यह मामला हाईकोर्ट में गया। अब परिवहन निगम ने पूरे होमवर्क के बाद ही इन बसों को चरणबद्ध तरीके से चलाने का फैसला लिया है। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वैट लीजिंग के तहत बाहरी राज्यों को चलने वाली जो वोल्वो बसें घाटे में चल रही हैं, उन्हें धीरे-धीरे हटाया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News