कुआलालम्पुर से आए यात्री की गुदा से 16 लाख का सोना जब्त

punjabkesari.in Tuesday, Dec 11, 2018 - 06:55 PM (IST)

अमृतसर (नीरज): डीआरआई व कस्टम विभाग की लाख कोशिशों के बावजूद सोने की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है आईसीपी अटारी पर अफगानिस्तान से आई सेब की पेटियों से 33 किलो सोना जब्त किए जाने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ कि अब श्री गुरु रामदास इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के ऐआईयू (एयर इंटैलीजैंस यूनिट) ने कुआलालम्पुर से अमृतसर आए यात्री की गुदा से 500 ग्राम के लगभग सोना जब्त किया है जिसकी अंतरराष्ट्रीय मार्कीट में कीमत 16 लाख रुपए के करीब बनती है।

जानकारी के अनुसार विभाग को सूचना मिली थी कि कोई तस्कर इंटरनैशनल फ्लाइट के जरिए सोना लेकर अमृतसर एयरपोर्ट पर आ रहा है हालांकि ज्यादातर नजर अरब देशों जिसमें मुख्य रुप से दुबई से अमृतसर आने वाले यात्रियों पर थी लेकिन इस बार तस्करों ने विभाग को चकमा देने के लिए कुआल्लमंपुर का रास्ता अपनाया फिलहाल कस्टम विभाग इस मामले की जांच में जुट गया और यह भी जांच कर रहा है कि कहीं एयरपोर्ट पर पकड़े गए सोना तस्कर के संबंध आईसीपी अटारी पर जब्त किए गए 33 किलो सोने के मामले के साथ तो नहीं है।

काली प्लास्टिक टेप में छिपाया हुआ था सोना
यात्री ने अपनी गुदा में छिपाए सोने के बिस्कुटों को काली प्लास्टिक टेप में छिपा रखा था ताकि किसी स्कैनिंग मशीन में सोना स्कैन न हो सके हालांकि बहुत कम मामलों में कस्टम विभाग की तरफ से एक्सरे मशीनों से यात्रियों को निकाला जाता है सिर्फ उसी यात्री का एक्सरे मशीन में चैकिंग की जाती है जिस पर पूरी तरह से शक हो। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News