विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को मिलती बढ़त पर अखिलेश ने कसा BJP पर तंज

punjabkesari.in Tuesday, Dec 11, 2018 - 04:26 PM (IST)

लखनऊ: पांच राज्य- मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम आज आएंगे और इसको लेकर रुझान आने शुरू हो गए हैं। वहीं रुझानों में कांग्रेस को मिलती बढ़त पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इशारों-इशारों में बीजेपी पर तंज कसा है। अखिलेश ने ट्वीट कर लिखा है कि जब एक और एक मिलकर बनते हैं ग्यारह...तब बड़े-बड़ों की सत्ता हो जाती है नौ दो ग्यारह।

PunjabKesariगौरतलब है कि, सपा ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अपने कुछ प्रत्याशी उतारे है और इसके लिए उन्होंने जबरदस्त चुनाव प्रचार भी किया था। अभी तक मिले रुझानों में मध्य प्रदेश में समाजवादी पार्टी के 2 प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। मध्य प्रदेश में शुरुआती रुझानों में बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार भी कुछ आगे चल रहे हैं। मध्य प्रदेश में अगर किसी पार्टी को बहुमत न मिला तो सपा और बसपा किंग मेकर की भूमिका निभा सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static