Northeast India: आपके सफर को यादगार बना देंगी से खूबसूरत जगहें

punjabkesari.in Monday, Dec 10, 2018 - 04:07 PM (IST)

भारत में पर्यटक स्थलों की कोई कमी नहीं है। लद्दाख, राजस्थान, गोआ आदि जगहों पर घूमने के लिए दुनिया भर से पर्यटक यहां आते हैं लेकिन देश का पूर्वोतर इलाका भी ट्रेवल के लिए बेस्ट माना जाता है। इस बार आप भी कुछ नया देखने चाहते हैं तो परिवार के साथ नॉर्थन इंडिया घूमने के प्लान बना सकते हैं। आइए जानें वहां की कुछ खास जगहें जो आपके सफर को हमेशा के लिए यादगार बना देंगी। 

River Umngot, Meghalaya

मेघालय की अमंगोत नदी बहुत खूबसूरत है। इसे नदी का नजारा स्वर्ग से कम नही है क्योंकि नदी का पानी शीशे की तरह साफ दिखाई देता है। इसी वजह से यह नदी पर्यटकों की खास पसंद बनी हुई है। 

PunjabKesari, River Umngot, Meghalaya

Nohkalikai Falls, Meghalaya

झरने देखने का शौक है तो मेघालय का नोक्कलिकाई फॉल्स सबसे बेस्ट है। इसकी कुदरती खूबसूरती हर किसी का मन मोह लेती है। दिसंबर से फरवरी के बीच का मौसम यहां घूमने के लिए सबसे अच्छा है।

PunjabKesari, Nohkalikai Falls, Meghalaya

Dzukou Valley, Nagaland-Manipur

नागालैंड और मणिपुर की सीमा पर यह घाटी बहुत खूबसूरत है। यह 2452 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। कुदरती नजारों से भरपूर यह वैली आपके सफर को और भी यादगार बना देगी।  

PunjabKesari,Dzukou Valley, Nagaland-Manipur

Loktak Lake, Manipur

मणिपुर की लोकटोक लेक टूरिस्ट डेस्टिनेशन के लिए बेस्ट प्लेस है। यह मिट्टी, वनस्पति और अन्य विघटनकारी पदार्थों के साथ द्रव्यमान हैं।

PunjabKesari LokTok lake

Vantawang Falls, Mizoram

मिजोरम में 750 फीट की ऊंचाई से गिरने वाला वान्टावंग झरने का नजारा अदभूत है।

PunjabKesari, Vantawang Falls, Mizoram


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Priya verma

Recommended News

Related News

static