झाड़ियों में मिला वाटर गार्ड का शव, हत्या या फिर हादसा पोस्टमार्टम में खुलेगा राज

punjabkesari.in Tuesday, Dec 11, 2018 - 03:52 PM (IST)

मंडी (नीरज): मंडी जिला के सरकाघाट उपमंडल के तमलेड़ गांव के पास वाटर गार्ड का शव झाड़ियों से बरामद किया गया। यह शव ढलवान पंचायत निवासी 47 वर्षीय नरेंद्र पाल स्पुत्र परमानंद के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार नरेंद्र पाल आईपीएच विभाग के बल्द्वाड़ा उपमण्डल के तहत चौक पंचायत के तमराहन गांव में जलरक्षक के पद पर तैनात था। रोजाना की तरह 10 तारीख को भी यह अपनी ड्यूटी पर गया हुआ था लेकिन देर शाम तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को चिंता होने लगी। इधर-उधर तलाश करने और रिश्तेदारी में पता करने के बाद भी जब नरेंद्र की कहीं से कोई जानकारी नहीं आई। परिजन पंचायत प्रधान के साथ हटली पुलिस चौकी चले गए और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करव दी। 

परिजनों ने अपने स्तर पर भी तलाश शुरू रखी। जब नरेंद्र को ढूंढते हुए परिजन तमलेड के पास पहुंचे तो यहां झाड़ियों के बीच नरेंद्र का शव दिखाई दिया। यह शव सड़क से करीब 15 मीटर नीचे झाड़ियों के बीच फंसा हुआ था। पंचायत प्रधान ने इसकी जानकारी पुलिस चौकी प्रभारी हटली को दी तथा पुलिस सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। वहीं डीएसपी सरकाघाट चंद्रपाल सिंह ने भी फारेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर सभी साक्ष्य जुटाए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव के सिर पर चोट के निशान नजर आ रहे हैं। डीएसपी सरकाघाट चंद्रपाल सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि मामला दर्ज करके जांच पड़ताल की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद यह पता चल पाएगा कि यह हत्या है या फिर हादसा।




 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News