बारिश के दौरान चट्टान के टूटने से जोशीमठ-मलारी हाईवे हुआ बंद, आवाजाही हुई ठप्प

punjabkesari.in Tuesday, Dec 11, 2018 - 01:56 PM (IST)

जोशीमठः उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से मौसम ने करवट ले ली है। बारिश और बर्फबारी होने के कारण जहां एक तरफ लोग बर्फीली हवाओं का लुत्फ उठा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कुछ स्थानों में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी के चलते सोमवार को बारिश होने के कारण मलबा गिरने से जोशीमठ-मलारी हाईवे बंद हो गया।

जानकारी के अनुसार, जोशीमठ-मलारी हाईवे पर सोमवार को बारिश होने के कारण सलधार के पास चट्टान टूट गई। इसके साथ ही चट्टान के टूटने से हाईवे पर भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर गिर गए। इसी के चलते हाईवे पूरी तरह से बाधित हो गया। वहीं हाईवे के बाधित होने से सीमा क्षेत्र में आईटीबीपी और सेना के जवानों की आवाजाही ठप्प हो गई।

बता दें कि हाईवे के अवरुद्ध होने की सूचना बीआरओ (सीमा सड़क संगठन) के अधिकारयों को दी गई। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर हाईवे को सुचारु करने का काम शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि हाईवे से मलबा और बोल्डर आदि हटाने का काम किया जा रहा है और मंगलवार शाम तक हाईवे को फिर से सुचारु कर दया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static