''रिजर्व बैंक की संस्थागत क्षमता बहुत मजबूत, अर्थव्यवस्था के लिए जो जरूरी होगा किया जाएगा''

punjabkesari.in Tuesday, Dec 11, 2018 - 01:19 PM (IST)

 

नई दिल्लीः भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल के अचानक इस्तीफा देने के एक दिन बाद नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने मंगलवार को कहा कि केंद्रीय बैंक की संस्थागत क्षमताएं ‘बहुत मजबूत’ हैं और बाजार एवं अर्थव्यवस्था के लिए जो जरूरी होगा, वह आरबीआई करेगा।

कुमार ने कहा कि आरबीआई के गवर्नर के तौर पर पिछले दो साल में पटेल ने बहुत अच्छा काम किया। केंद्रीय बैंक का कामकाज किसी एक व्यक्ति पर निर्भर पर नहीं है। कुमार ने यहां एक कार्यक्रम में अलग से पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘‘आरबीआई की संस्थागत क्षमताएं बहुत मजबूत हैं और बाजार एवं अर्थव्यवस्था के लिए जो जरूरी होगा, वह करेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वास्तव में आरबीआई लंबे समय से दृढ़ खड़ा एक ऐसा पेशेवर संस्थान है कि इसका कामकाज चलता रहेगा।’’ उल्लेखनीय है कि सरकार और पटेल के बीच केंद्रीय बैंक की स्वायत्तता लेकर तनाव था। हालांकि पटेल ने अपने पद छोडऩे का कारण निजी बताया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News