फिटनेस हासिल करने की कवायद: पर्थ टेस्ट से पहले शाॅ ने किया दौड़ना शुरू

punjabkesari.in Tuesday, Dec 11, 2018 - 10:57 AM (IST)

एडीलेड: भारत के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शाॅ ने आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार से पर्थ में शुरू हो रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट से पूर्व फिटनेस हासिल करने की कवायद के तहत दौडऩा शुरू कर दिया है। पिछले महीने क्रिकेट आॅस्ट्रेलिया एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच में क्षेत्ररक्षण के दौरान 19 साल के शाॅ के टखने में चोट लग गई थी जिसके कारण वह पहले टेस्ट में नहीं खेल पाए।
sports news, Cricket news in hindi, Perth Test, prithvi shah, started running, achieve fitness
मुंबई के इस बल्लेबाज को यहां पहले टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन के खेल की शुरुआत से पूर्व एडीलेड ओवल में दौड़ते हुए देखा गया। अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ पदार्पण करते हुए टेस्ट क्रिकेट में शतक जडऩे वाले शाॅ का टखना अभ्यास मैच के दौरान डीप मिडविकेट बाउंड्री पर कैच लेते हुए मुड़ गया था।
sports news, Cricket news in hindi, Perth Test, prithvi shah, started running, achieve fitness
शाॅ के पर्थ में दूसरे टेस्ट में खेलने की संभावना बेहद कम है लेकिन मेलबर्न में 26 दिसंबर से शुरू हो रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए उनकी टीम में वापसी हो सकती है। वेस्टइंडीज के खिलाफ पदार्पण टेस्ट में 134 रन की पारी खेलने के लिए शाॅ को मैन आॅफ द सीरीज चुना गया था। वह टेस्ट पदार्पण करते हुए शतक जडऩे वाले सबसे युवा भारतीय बने। इसके बाद उन्होंने 70 और 33 रन की पारियां खेली।
sports news, Cricket news in hindi, Perth Test, prithvi shah, started running, achieve fitness
माना जा रहा था कि पहले टेस्ट में शाॅ को लोकेश राहुल या मुरली विजय के साथ पारी का आगाज करने का मौका दिया जा सकता था। शाॅ के बाहर होने के बाद राहुल और विजय ने भारतीय पारी का आगाज किया। राहुल ने मैच में दो और 44 जबकि विजय ने 11 और 18 रन की पारियां खेली। भारत ने पहला टेस्ट 31 रन से जीतकर चार मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News