14 भारतीयों को विदेश भेजने का मामला: पुलिस रिमांड पर भेजे तीनों एजेंट, खुल सकते हैं कई राज(Video)

punjabkesari.in Monday, Dec 10, 2018 - 05:56 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): 14 भारतीयों को टूरिस्ट वीजा के आधार पर विदेश भेजने वाले एजेंटों को सुंदरनगर पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद सोमवार को कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। जहां उनसे गहनता से पूछताछ की जाएगी। पुलिस के अनुसार अभी तक तीनों एजेंटों से हुई पूछताछ में बताया कि मुबंई के किसी शख्स के माध्यम से सभी युवकों को टूरिस्ट वीजा के आधार पर विदेश भेजा था।  

सुंदरनगर डीनक के रहने वाले इन तीन एजेंटों ने 14 भारतीयों को टूरिस्ट वीजा के आधार पर काम के लिए सऊदी अरब भेजा था और 3 महीने के वीजा खत्म होने के बाद आगे का वीजा कंपनी मालिक द्वारा बनाने की बात कही थी। साथ ही एक-एक युवक से 90-90 हजार की राशि ली थी लेकिन कंपनी मालिक द्वारा आगे का वीजा न बनाने पर सऊदी की पुलिस ने 13 हिमाचली व एक पंजाब के युवक को गिरफ्तार किया था, जिसमें एक पंजाब के युवक की विदेश वापसी हो गई थी। तीन और युवक विदेश लौट आए हैं जो जल्द ही अपने घर सुंदरनगर और बल्ह पहुच जाएंगे। लेकिन अभी भी 10 युवक सऊदी अरब में फंसे हैं। इससे पहले पुलिस ने इन एजेंटों के खिलाफ शिकायत आने पर 420 की धारा के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News