न्यायालय का रुख कुछ भी हो लेकिन राम मंदिर बनकर रहेगा: वीरेंद्र कश्यप

punjabkesari.in Monday, Dec 10, 2018 - 12:46 PM (IST)

सोलन (चिनमय): विश्व हिंदू परिषद इकाई सोलन और बजरंग दल ने राम मंदिर निर्माण जल्द करने के लिए केंद्र सरकार से आग्रह किया है। इसके लिए विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सदस्यों ने शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद वीरेंद्र कश्यप को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर सदस्यों ने कहा कि हिंदू समाज 1528ई. से ही जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए संघर्षरत है। पिछले लंबे समय से विश्व हिंदू परिषद भी हिंदू समाज के सहयोग से श्री राम जन्म भूमि पर भब्य मंदिर निर्माण हेतू जन जागरण में लगा हुआ है। इसमें तेजी लाने के लिए श्री राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण हेतु के तीसरे चरण में 18 दिसंबर गीता जयंती से देश के सभी प्रखंड केंद्रों सहित प्रदेश में जप एवं अनुष्ठान के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

न्यायालय का रुख कुछ भी हो लेकिन राम मंदिर बनकर रहेगा

इस मौके पर कश्यप ने बताया कि अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिए देश के सभी संसदीय क्षेत्रों में विशाल जनसभाओं का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस ज्ञापन के माध्यम से यह मांग की जा रही है कि राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के लिए केंद्रीय सरकार कानून बनाकर जन्म भूमि पर मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो सके। उन्होंने कहा कि न्यायालय का रुख जो भी हो लेकिन सभी सांसद और भाजपा नेता राम मंदिर का समर्थन करते हुए जल्द ही इसका निर्माण करवाने की प्रबल इच्छा रखते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News