पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट जारी, जानें आज के रेट

punjabkesari.in Monday, Dec 10, 2018 - 10:09 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार कटौती हो रही है। इसके साथ ही हाल ही के दिनों में इंटरनेश्नल मार्केट में क्रूड ऑइल की कीमतों में भी भारी कमी देखने को मिली है। सोमवार यनि 10 दिसबंर 2018 को दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों की बात करें तो यहां 0.24 पैसे और डीजल में भी 0.27 पैसे की कमी आई है। इस कटौती के साथ दिल्ली में आज एक लीटर पेट्रोल की कीमत 70.31 रुपए हैं। वहीं डीजल की कीमत 64.82 रुपए प्रति लीटर हैं। वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 75.90 रुपए प्रति लीटर हैं और डीजल की कीमत 67.81 प्रति लीटर है।

PunjabKesariचार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के रेट

शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 70.31 64.82
मुंबई 75.90 67.81
चेन्नई 72.92 68.41
कोलकाता 72.37 66.55

कोलकाता में पेट्रोल 72.37 तो डीजल 66.55, चेन्नई में पेट्रोल  72.92 तो डीजल 68.41 प्रति लीटर बिक रहा है।

PunjabKesariपंजाब में पेट्रोल-डीजल

जालंधर 75.28 64.74
लुधियाना 75.75 65.14
अमृतसर 75.89 65.27
पटियाला 75.68 65.08
चंडीगढ़ 68.44 61.69

PunjabKesariबता दें कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दामों में कमी देखने को मिली है। वहीं सउदी अरब की तरफ से बयान जारी कर कहा गया हैं कि जरूरत पड़ने पर वह कच्चे तेल की आपूर्ति करने के लिए सख्त कदम उठाए है, जिसकी वजह से क्रूड ऑइल सस्ता हुआ है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News