फूलका के विधायक पद से त्याग पत्र पर से कल उठेगा पर्दा

punjabkesari.in Monday, Dec 10, 2018 - 09:23 AM (IST)

चंडीगढ़(शर्मा): पंजाब विधानसभा में विपक्ष के पूर्व नेता व आम आदमी पार्टी के विधायक एच.एस. फूलका के त्याग पत्र से 11 दिसम्बर को पर्दा उठ जाएगा। विधानसभा स्पीकर राणा के.पी. ने फूलका को ई-मेल से भेजे त्याग पत्र पर पक्ष जानने के लिए 11 दिसम्बर को 10 बजे मिलने के लिए बुलाया है। 

फूलका ने स्पीकर के आमंत्रण की पुष्टि करते हुए कहा कि स्पीकर त्याग पत्र को विशेष फॉर्मैट में चाहेंगे तो उसमें भी दे देंगे। वहीं जानकारों का मानना है कि फूलका के सशर्त भेजे त्याग पत्र को अस्वीकार भी किया जा सकता है।उल्लेखनीय है कि गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी को लेकर जस्टिस रंजीत सिंह आयोग की रिपोर्ट पर कार्रवाई में कैप्टन सरकार की विफलता के आरोप लगाते हुए फूलका ने 12 अक्तूबर को विधानसभा की सदस्यता से त्याग पत्र दे दिया था।

फूलका ने स्पीकर को ई-मेल के माध्यम से त्याग पत्र भेजा था जबकि नियम अनुसार त्याग पत्र व्यक्तिगत रूप से स्पीकर को दिया जाना जरूरी है। इसके चलते स्पीकर ने उन्हें मिलने के लिए समय दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News