अब बॉल ब्वॉय नहीं बल्कि कुत्ते लेकर आएंगे टेनिस कोर्ट से गेंद!

punjabkesari.in Sunday, Dec 09, 2018 - 07:51 PM (IST)

स्पोटर्स डेस्क (अतुल वर्मा): टेनिस मैचों के दौरान सर्विसिंग खिलाड़ी को गेंद उनके पीछे या आधे टेनिस कोर्ट के एक तरफ बैठे बॉल ब्वॉय देते हैं और मैच के दौरान आपने ये देखा भी होगा। गेंद के इधर-उधर जाने पर ही टेनिस कोर्ट में खड़े किए गए बॉल ब्वॉय भाग-दौड़ कर गेंद को उठाते हैं, लेकिन जल्द ही इन बॉल ब्बॉयज की जगह कुत्ते ले सकते हैं, जी हां, कुत्ते। जोकि बॉल ब्वॉय का ही काम करेंगे और उनकी तरह ही भाग-दौड़ कर गेंद उठाकर लाएंगे।

लंदन में किया गया एक प्रयास, ट्रेंड कुत्तों ने किया बॉल ब्वॉय का काम

दरअसल लंदन के रॉय अल्बर्ट हॉल्स टेनिस चैंपियनशिप में एक नए प्रयास को आजमाया गया। आयोजकों ने मैच के दौरान इधर-उधर से गेंद लाने के लिए ट्रेंड कुत्तों की तिकड़ी का इस्तेमाल किया और खास बात ये है कि इस काम के लिए कुत्तों को ट्रेनिंग देने का जिम्मा ब्रिटेन के पूर्व टेनिस खिलाड़ी टिम हेनमैन को दिया गया।

Ball Boy Dog in Tennis

Ball Boy Dog in Tennis

Ball Boy Dog in Tennis

वहीं एक डबल्स मैच के दौरान रिटायर्ड दिग्गज प्रोफेशनल टेनिस खिलाड़ी मैंसोर बहरामी इस नए प्रयास का लुत्फ उठाते भी नजर आए। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर इसका मजेदार वीडियो खूब पसंद भी किया जा रहा है।

.....

अभी तक बॉल ब्वॉयज से लिया जा रहा है गेंद लाने और देने का काम

Ball Boy in Tennis

Ball Boy in Tennis

Ball Boy in Tennis


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Atul Verma

Recommended News

Related News