आचार संहिता के चलते थानों में जमा कराऐ गए हथियार 12 दिसंबर से मिलेंगे

12/9/2018 6:43:35 PM

ग्वालियर: विधानसभा चुनाव के चलते ग्वालियर जिले के पुलिस थानों में जमा किए गए हथियारों को परिणाम आने के दूसरे दिन बहाल कर दिया जाएगा। 12 दिसंबर से यह प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इसी के साथ सभी हथियारों की रिन्यूअल की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी। 

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Gwalior News, Assembly Election, Code Of Conduct,Arms ,Election result,ग्वालियर न्यूज,विधानसभा चुनाव,आचार संहिता,हथियार,पुलिस थाना,चुनाव परिणाम

बता दें कि, प्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए 6 अक्टूबर को आचार संहिता लागू हुई थी। जिसके चलते जिले के सभी हथियार रखने वाले लोगों को एडीएम की तरफ से यह निर्देश दिया गया था कि, वे 25 अक्टूबर तक अपने हथियार क्षेत्र के थाने में जमा करवा दें। इस बीच ग्वालियर में कुल 29 हजार 392 हथियार थानों में जमा किए गए। जिसको लेकर चुनाव परिणाम के बाद ही इन्हें वापस करने की बात कही गई। 12 दिसंबर को हथियार की रशीद दिखाकर सभी व्यक्ति अपने हथियार ले सकेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News