दवाइयों के सैंपल फेल होने पर 9 उद्योगों को नोटिस, Blacklist होने की लटकी तलवार

punjabkesari.in Sunday, Dec 09, 2018 - 06:32 PM (IST)

सोलन (नरेश): प्रदेश में 4 फार्मा उद्योगों की दवाइयों के सैंपल बार-बार फेल हो रहे हैं। इन दवा उद्योगों पर ब्लैक लिस्ट होने की तलवार लटक गई है। पिछले 8 महीनों में इन दवा उद्योगों की 12 दवाइयों के सैंपल फेल हो चुके हैं। पांवटा साहिब के एक उद्योग की 4 दवाइयों के सैंपल फेल हुए हैं। इसी तरह परवाणु व बद्दी के एक-एक दवा उद्योग की 3-3 दवाइयों के सैंपल फेल हुए हैं जबकि नालागढ़ के एक दवा उद्योग की 2 दवाइयों के सैंपल फेल हुए हैं। इसी बीच ड्रग विभाग ने 9 उद्योगों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इन उद्योगों को अपनी स्थिति स्पष्ट करनी होगी। इसके अलावा ड्रग निरीक्षक द्वारा इन उद्योगों का निरीक्षण किया जाएगा। ड्रग विभाग ने ऐसे उद्योगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है, जिनकी दवाइयों के सैंपल बार-बार फेल हो रहे हैं।

पिछले दिनों फेल हुए थे 9 दवाइयों के सैंपल

विदित रहे कि हिमाचल में बन रही 9 दवाइयों के पिछले दिनों सैंपल फेल हो गए थे जबकि पूरे देश में 42 दवाइयों के सैंपल फेल हुए थे। केंद्रीय दवा मानक नियंत्रक संगठन (सी.डी.एस.सी.ओ.) द्वारा जारी किए गए ड्रग अलर्ट में प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बी.बी.एन. के 6, पांवटा साहिब के 2 और परवाणु के एक उद्योग का सैंपल फेल हुआ। प्रदेश की जिन दवाइयों के सैंपल फेल हुए थे उनमें शूगर, एंटीबायोटिक, आयरन, गैस व पेट के कीड़ों की दवाइयां शामिल थीं।

सैंपल बार-बार फेल होने पर ब्लैक लिस्ट होंगे उद्योग

कुछ उद्योगों की दवाइयों के बार-बार फेल हो रहे सैंपल का स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने भी कड़ा संज्ञान लिया है। उनका कहना है कि जिन फार्मा उद्योगों की दवाइयों के सैंपल बार-बार फेल हो रहे हैं, उन्हें ब्लैक लिस्ट किया जाएगा। यही नहीं, जिन 9 दवा उद्योगों के सैंपल फेल हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जिन उद्योगों की दवाइयों के सैंपल फेल हो रहे हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News