ए.टी.एम. कार्ड बदलकर निकाले 10 हजार

punjabkesari.in Sunday, Dec 09, 2018 - 03:08 PM (IST)

 

पानीपत (सौरव): ए.टी.एम. कार्ड बदलकर या क्लोन बनाकर नकदी निकासी के मामले आए दिन मीडिया में आ रहे हैं। शनिवार को एक अनोखा मामला आया है जब ए.टी.एम. कार्ड धारक के मशीन से पैसे निकालने के दौरान एक बदमाश धोखाधड़ी कर मशीन से निकली नकदी लेकर मौके से फरार हो गया। पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी है। कायस्थान मोहल्ला घेर अराइयां निवासी दिनेश शर्मा ने पुलिस को बताया कि वह किसी कार्य से गांव नूरवाला गया हुआ था। जब उसे नकदी की जरूरत महसूस हुई तो वह गांव के बस स्टैंड पर लगे ए.टी.एम. केंद्र से पैसे निकालने पहुंच गया।

मशीन में ए.टी.एम. कार्ड डालकर उसने मशीन द्वारा मांगी गई पूरी जानकारी व 10,000 रुपए की राशि फीड कर दी। प्रोसैस पूरा हो गया लेकिन नकदी नहीं निकली, जिस पर वह ए.टी.एम. कार्ड को मशीन से निकालकर अपनी जेब में डालने लगा। इसी दौरान एक युवक वहां आया तथा अचानक उसके आगे घुसते हुए मशीन को कवर कर लिया तथा मशीन से बाहर निकली नकदी को धोखाधड़ी कर उठाते हुए जेब में डाल लिया व बाहर निकल गया। तभी उसके मोबाइल पर 10,000 की नकदी निकलने का मैसेज आया। जिस पर उसे पता चला कि मशीन से पैसे निकले हैं। जब उसने दौड़कर उक्त आरोपी से पैसों के बारे में पूछा तो वह उसे धक्का देते हुए भाग खड़ा हुआ तथा पीछे से आई एक सफेद रंग की आल्टो कार में सवार होकर फरार हो गया। दिनेश ने आरोप लगाया कि उक्त युवक ही मशीन से उसकी नकदी लेकर भागा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static