प्रदेशभर में प्रिंस टैलेंट परीक्षा आज

punjabkesari.in Sunday, Dec 09, 2018 - 02:18 PM (IST)

सीकर (ब्यूरो): सीकर स्थित आई.आई.टी. जे.ई.ई. एवं निट कोचिंग संस्था पी.सी.पी. द्वारा प्रिंस टैलेंट रिवार्ड एग्जामिनेशन का आयोजन हिसार एवं जींद जिले में10 परीक्षा केंद्रों पर 9 दिसम्बर को दोपहर 12 से 2 बजे तक होगा। यह जानकारी देते हुए प्रबंध निदेशक डा.पीयूष सुंडा ने बताया कि कक्षा 7वीं से 12वीं साइंस में अध्ययनरत विद्यार्थी इस परीक्षा में नि:शुल्कभाग ले सकते हैं। परीक्षा एवं रजिस्टे्रशन पूर्णत: नि:शुल्क है। अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पाए विद्यार्थी भी आई.डी. प्रूफ लेकर परीक्षा के दिन सुबह 11 बजे किसी भी नजदीकी परीक्षा केंद्र पर जाकर ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन करवा कर परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए हिसार, मण्डी आदमपुर, बालसमन्द, नारनौद, जींद, जुलाना, सफीदों, नरवाना एवं ऊचना में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसके अलावा परीक्षा के लिए महेंद्रगढ़, नारनौल, नांगल चौधरी, कनीना, सतनाली, अटेली मंडी, रेवाड़ी, कोसली, बावल, धारूहेड़ा, कुंडमंडी, डहीना, झकार, बहादुरगढ़, बेरी, बीरड़ एवं छूछकवास में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

सुंडा ने बताया कि परीक्षा में उत्कृष्ट रैंक प्राप्त करने वाले 600 विद्यार्थियों को हरियाणा के किसी एक स्थान या शहर में आयोजित होने वाले पुरस्कार वितरण समारोह में सम्मानित किया जाएगा। प्रत्येक कक्षा केटॉपर विद्यार्थियों को नकद पुरस्कार दिया जाएगा। विद्यार्थियों को रैंक के अनुसार छात्रवृत्ति भी दी जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static