ओवरलोडिंग, बिना टैक्स परमिट के 75 वाहनों के काटे चालान

punjabkesari.in Sunday, Dec 09, 2018 - 02:16 PM (IST)

रेवाड़ी(गंगाबिशन): क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण रेवाड़ी द्वारा शनिवार को सुबह से दोपहर तक वाहनों की चैकिंग की गई जिनमें 75 वाहनों के चालान कर 38 लाख 77 हजार रुपए का जुर्माना किया गया। इन वाहनों में ओवरलोडिंग के अलावा 12 बसें, 3 निजी वाहन भी शामिल हैं, जो बिना टैक्स व परमिट के पाए गए।

आर.टी.ए. सचिव एवं अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि शनिवार प्रात: ओवरलोडिंग वाहनों की चैकिंग के लिए गठित टीम द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा कि अवैध रूप से चलने वाले वाहन सरकार के राजस्व का नुक्सान करते है वहीं ओवरलोडिंग वाहनों से सड़कें क्षतिग्रस्त भी होती हैं। उन्होंने कहा कि टैक्स की चोरी किसी भी सूरत में नहीं होने दी जाएगी। इसके लिए उनका विभाग विशेष अभियान चलाता रहेगा।

उन्होंने सवारियों से भी आग्रह किया कि वे अवैध वाहनों में न बैठें। अवैध वाहन पकड़े जाने पर जब्त किए जाते हैं। इससे परेशानी होती है। परेशानी से बचने के लिए सरकार द्वारा जारी किए गए परमिट वाहनों में ही सफर करें। बताया कि चैकिंग का उनका यह अभियान लगातार जारी रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static