जिंदल पुल पर मास्टिक लेयर बिछाने का काम शुरू, वाहनों की नो एंट्री

punjabkesari.in Sunday, Dec 09, 2018 - 01:30 PM (IST)

 

हिसार(पंकेस): जिंदल पुल पर शनिवार को मास्टिक लेयर बिछाने का काम शुरू हो चुका है। 15 दिनों तक पुल पर किसी भी वाहन की एंट्री नहीं हो सकेगी। वहीं शहरवासियों के लिए आने और जाने के लिए रूट डायवर्ट किया गया है, ताकि किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो लेकिन पहले ही दिन कई जगह जाम की स्थिति बनी रही। वहीं पी.डब्ल्यू.डी. बी. एंड आर. विभाग की देखरेख में पुल पर काम चल रहा है

बता दें कि जिंदल पुल पर काम शुरू करने के लिए एक दिन पहले ट्रैफिक पुलिस ने रूट प्लान तैयार किया था।

इस दौरान पी.डब्ल्यू.डी. बी.एंड आर. विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक हुई थी। इसको लेकर शनिवार को 25 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई, ताकि जाम की स्थिति न बने और न ही किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था फैले। वहीं सैक्टर 9-11 रोड और सातरोड से साऊथ बाईपास जाने वाले रोड पर बैरीकेट लगाए गए हंै। अब 15 दिन बाद काम पूरा होने के बाद ही शहरवासियों के लिए पुल का रास्ता खुलेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static