अप्रैल-नवंबर में कोयला आयात 10 प्रतिशत बढ़कर हुआ 15.6 करोड़ टन

punjabkesari.in Sunday, Dec 09, 2018 - 12:28 PM (IST)

 

नई दिल्लीः इस साल अप्रैल से नवंबर के बीच देश में कोयले का आयात 9.7 प्रतिशत बढ़कर 15.60 करोड़ टन रहा। पिछले साल की इसी अवधि में यह आंकड़ा 14.22 करोड़ टन रहा था। टाटा स्टील और सेल के संयुक्त उपक्रम एमजंक्शन र्सिवसेज लिमिटेड ने यह जानकारी दी। एमजंक्शन के आकंड़ों के मुताबिक इस साल नवंबर में कोयले का आयात 10.1 प्रतिशत बढ़कर 1.94 करोड़ टन रहा।

पिछले साल नवंबर में देश में 1.76 करोड़ टन कोयले का आयात हुआ था।उसमें कहा गया है, च्च्नवंबर, 2018 के दौरान 1.94 करोड़ टन कोयले का आयात हुआ...नवंबर, 2017 के दौरान 1.76 करोड़ टन कोयले का आयात हुआ था।’’ पिछले महीने हुए कोयले के आयात में नॉन-कोकिंग कोल की हिस्सेदारी 1.42 करोड़ टन रही, जो इस साल अक्टूबर में 1.52 करोड़ टन रही थी।

कोयले के आयात की स्थिति पर एमजंक्शन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विनय वर्मा ने कहा, नवंबर में तापीय कोयले की कीमतों में उल्लेखनीय सुधार से खरीदारों ने इंतजार करने का रुख अपनाया। धातुकर्म (मेटार्लिजकल) कोयला बाजार में स्थिर रुख रहा और खरीदारी में यह चीज दिखी भी।’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News