गन्ना बाऊंड करने और कैलेंडर अनुसार पॢचयां जारी करने को लेकर किसानों ने लगाया मिल गेट पर धरना

punjabkesari.in Saturday, Dec 08, 2018 - 02:24 PM (IST)

दसूहा (झावर): आज सैंकड़ों की गिनती में किसानों ने गन्ना संघर्ष कमेटी के प्रधान सुखपाल सिंह के नेतृत्व में ए.बी. चीनी मिल रंधावा दसूहा मिल के गेट के बाहर गन्ना बाऊंड करने तथा कैलेंडर अनुसार पॢचयां देने संबंधी धरना लगा दिया।इस दौरान गन्ना संघर्ष कमेटी के प्रधान सुखपाल सिंह ने बताया कि इस संबंधी एस.डी.एम. दसूहा को मांग-पत्र भी दिया था पर कोई भी फैसला न होने पर किसानों ने मिल गेट पर धरना लगा दिया। किसानों का यह धरना लगभग 3 घंटे तक जारी रहा। किसान कह रहे थे कि 350 रुपए क्विंटल  प्रति किला गन्ना बाऊंड किया जाए, जबकि मिल द्वारा 250 रुपए क्विंटल प्रति किला बाऊंड किया गया है।

इस मौके पर मिल के वरिष्ठ मैनेजर देसराज सिंह, केन मैनेजर पंकज कुमार ने कहा कि किसानों की इस बात को मान लिया है और अब मिल मैनेजमैंट का पूरा ध्यान 12 दिसम्बर को मिल चलाने की ओर है। जबकि कैलेंडर अनुसार पॢचयां भी काट दी गई हैं। किसानों ने थाना प्रभारी जगदीश राज अतरी की उपस्थिति में धरना उठा लिया।इस अवसर पर गुरप्रीत सिंह हीराहार, अमरजीत, सुखदेव मांगा, ङ्क्षबदी, जौहल, बब्बी, साबी, गोपी, पनवा व अन्य किसान उपस्थित थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News