सेवानिवृत कर्मचारियों की जयराम सरकार से मांग, समय पर दी जाए पेंशन

punjabkesari.in Saturday, Dec 08, 2018 - 01:46 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर): परिवहन सेवानिवृत कर्मचारी ने हिमाचल सरकार व परिवहन मंत्री से पेंशन के लिए बजट में स्थाई समाधान करने के साथ सरकारी कर्मचारियों को 21 प्रतिशत आन्तरिक राहत को जल्द लागू करने की मांग की है। हिमाचल परिवहन सेवानिवृत कर्मचारी कल्याण मंच ने सरकार से सेवानिवृत कर्मचारियों को देय 10 प्रतिशत महंगाई भत्ता जल्द से जल्द जारी करने की गुहार लगाई है। बैठक में परिवहन सेवानिवृत कर्मचारी को पेंशन, जीपीएफ व अन्य मुद्दों पर आ रही दिक्कतों पर विस्तृत चर्चा की गई और सरकार से सेवानिवृत कर्मचारियों की समस्याओं का हल करने की मांग की गई।

अजमेर ठाकुर ने बताया कि सेवानिवृत कर्मचारियों को अभी तक ना ही जीपीएफ मिला है और ना ही पेंशन मिली है। उन्होंने इस मुद्दे पर एमडी से चर्चा की है तो उन्होंने इनकी मांगों को पूरा करने का केवल मात्र आश्वासन ही दिया जा रहा है लेकिन सरकार को ठोस नीति नहीं बना रही है। वहीं कश्मीर सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार सेवानिवृत कर्मचारियों को समय पर पेंषन देने में असफल रही है, जिसकी वजह से घर खर्च को चलाने में काफी दिक्कतों को झेलना पड रहा है। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि सेवानिवृत कर्मचारियों को समय पर पेंशन दी जाए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News