इंसाफ मार्च की तैयारियों का जायजा लेने के लिए तलवंडी साबो पहुंचे खैहरा

punjabkesari.in Saturday, Dec 08, 2018 - 12:44 PM (IST)

तलवंडी साबो(मुनीश): पंजाब विधान सभा में विरोधी पक्ष के नेता रह चुके आम आदमी पार्टी के बागी विधायक सुखपाल सिंह खैहरा सहयोगी पार्टियों के सहयोग से श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी व बहिबल कलां गोलीकांड की घटनाओं संबंधी तख्त श्री दमदमा साहिब से 8 दिसम्बर को शुरू किए जा रहे इंसाफ मार्च की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज साथी नेताओं समेत तलवंडी साबो पहुंचे और मार्च की तैयारियां मुकम्मल कर लेने का दावा किया। 

इस अवसर पर खैहरा ने बताया कि इंसाफ मार्च की तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि दमदमा साहिब से पटियाला तक पैदल निकाले जाने वाले मार्च में इंसाफ पार्टी के नेता सिमरजीत सिंह बैंस, सांसद धर्मवीर गांधी, ‘आप’ के 8 विधायक शमूलियत करेंगे। इंसाफ मार्च एक हफ्ते में मुख्यमंत्री कै. अमरिंद्र सिंह के शहर पटियाला पहुंचेगा।

उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों के साथ पहले अकाली-भाजपा सरकार ने 10 वर्ष तक धक्केशाही की और अब कांग्रेस उसी राह पर चल रही है जिस कारण श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी के आरोपियों को सजा दिलाने व पंजाब के लोगों को आ रही समस्याओं को लेकर इंसाफ मार्च निकाला जा रहा है। 
इस मौके पर खैहरा के साथ हलका मौड़ के विधायक जगदेव सिंह कमालू, कश्मीर सिंह संगत से आवा उनके समर्थक हाजिर थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News