कांग्रेस ने जो कहा वह करके दिखाया: कैप्टन अमरेंद्र सिंह

punjabkesari.in Friday, Dec 07, 2018 - 05:32 PM (IST)

पटियाला (बलजिंदर): पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने पटियाला में उमैक्स सिटी के पास एक बड़े समागम का आयोजन करके किसानों को कर्जा माफी के सर्टीफिकेट बांटे। बता दें कि कर्जा मुक्ती के इस दूसरे पड़ाव में काॅपरेटिव बैंकों का कर्जा माफ करने के बाद राज्य सरकार अब कमर्शियल बैंकों का कर्जा माफ कर रही है, जिसकी शुरूआत आज कैप्टन ने जद्दी जिले से की।

PunjabKesari

इस मौके पर उन्होंने 1 लाख 10 हजार किसानों को 1771 करोड़ रुपए की राहत दी। कैप्टन ने कहा कि कांग्रेस ने जो कहा वह करके दिखाया। पंजाब के किसानों का अगर किसी ने साथ दिया है तो वह कांग्रेस ही है।

PunjabKesari

इस समागम में उनके साथ बैठे कैबीनेट मंत्री ब्रह्म महिंद्रा, वित मंत्री मनप्रीत बादल, पंजाब कांग्रेस के प्रधान सुनील जाखड़, पूर्व विदेश राज मंत्री परनीत कौर, मंडी बोर्ड के चेयरमैन लाल सिंह, विधायक हरदियाल कंबोज, पटियाला के मेयर संजीव शर्मा बिट्टू और चेयरमैन के.के. शर्मा मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News