सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की एक तमन्ना रह गई है अधूरी

punjabkesari.in Monday, Dec 03, 2018 - 09:34 AM (IST)

कानपुरः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की एक तमन्ना अधूरी रह गई है। एक शादी समारोह में शिरकत करने पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा कि सोचा था कि कानपुर आकर मेट्रो से घूमने को मिलेगा, लेकिन हरसत अधूरी रह गई। यहां मेट्रो नहीं चल पाई, क्या इसका दुख नहीं होना चाहिए। कानपुर में क्यों नहीं मेट्रो चलनी चाहिए।

भगवान हनुमान की जाति से संबंधित सवाल पर सपा अध्यक्ष ने कहा कि मंहगाई, बेरोजगारी और कानून व्यवस्था जैसी ज्वलंत समस्यायों से जनता का ध्यान हटाने के लिए मुख्यमंत्री धर्म और देवी देवताओं का सहारा ले रहे हैं क्योंकि धरातल पर कोई काम तो किया नहीं है। उन्होंने कहा कि शौचालय बनाया जाना कौन सी नई बात है। कांग्रेस ने पहले एक गड्ढे वाला शौचालय बनाया था, अब बीजेपी दो गड्ढे वाला बनवा रही है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static