अमेठीः जिन दलितों के घर कभी राहुल गांधी ने खाया था खाना, आज स्थिति बद से बदतर

punjabkesari.in Wednesday, Nov 28, 2018 - 05:50 PM (IST)

अमेठीः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जिन दलित महिलाओं के घर कभी खाना खाया था, आज उनका हाल लेने वाला कोई नहीं है। आज इन परिवारों के घर की स्थिति और इन परिवारों के महिलाओं की स्थिति बद से बदतर हो गई है।

एक महिला रामपति ने कहा कि जैसे तब था वैसे अब है कोई अंतर नहीं आया। हां, तब मिट्टी का घर था अब कालोनी वगैरा मिल गई। घर जला तो विधायक ने मदद कर दी, कमरा बनवाया लेंटर नहीं डलवाया। लेंटर की जगह पार्टी ने चादर डलवा दी। हमे नौकरी भी नहीं मिली। 

ग्रामप्रधान का कहना है कि स्थित बद से बत्तर है। राहुल गांधी के आने से कोई ऐसा बदलाव नहीं हुआ। नौकरी मिली थी उसे हटा दिया गया। आलम ये है कि पति बछरावा में सीमेंट की फैक्ट्री में काम कर रहा हैं और पत्नी वहीं पर लेबर का काम कर रही हैं।

BJP ने साधा राहुल गांधी पर निशाना
वहीं, इस मुद्दे पर बीजेपी ने राहुल गांधी को घेरा है। बीजेपी जिलाध्यक्ष उमाशंकर पाण्डेय ने कहा है कि राहुल दलितों के घर विदेशी मेहमानों के साथ केवल पर्यटन की दृष्टि से जाते हैं। वास्तव में उनकी नियत साफ नहीं है। वो दलितों का उत्थान और विकास नहीं चाहते। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static