लालू के ट्वीट पर मोदी का पलटवार- स्वार्थों से समझौता करने वाले किस सिद्धांत की कर रहे बात

punjabkesari.in Thursday, Nov 22, 2018 - 10:28 AM (IST)

पटनाः उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने लालू के ट्वीट पर करारा पलटवार किया है। सुशील मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि जेपी-लोहिया के सिद्धांतों को छोड़कर स्वार्थों से समझौता करते हुए तो वे फांसी पर नहीं चढ़े। 

सुशील मोदी ने लिखा कि लालू प्रसाद 30 साल से संघ-भाजपा के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं। वे अल्पसंख्यकों को डरा कर वोट लेते रहे। सम्पत्ति का लालच इतना कूट-कूट कर भरा है कि चारा घोटाला से लेकर होटल घोटाला तक कर डाला। 

उपमुख्यमंत्री ने लिखा कि प्रतिशोध लेने के लिए उनके राज में सैंकड़ों लोग मारे गए और ब्लैकमेलिंग के बल पर बिहार में अपहरण उद्योग पनपा। वे किस सिद्धांत की बात कर रहे हैं?

बता दें कि इससे पहले लालू ने ट्वीट कर कहा था कि मैं इनके दुष्प्रचार, लालच, प्रतिशोध, प्रताड़ना और किसी प्रकार की ब्लैकमेलिंग से नहीं डरता क्योंकि इनकी जातिवादी, नफरतवादी, संविधान और इंसान विरोधी जहरीली राजनीति का सबसे मुखर विरोधी हूं। सिद्धांतों से समझौता नहीं कर सकता चाहे फांसी क्यों ना हो जाए। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static