ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग के खिलाफ खोला मोर्चा, आंदोलन की दी चेतावनी

punjabkesari.in Wednesday, Nov 21, 2018 - 07:39 PM (IST)

धर्मशाला (जिनेश): ग्राम पंचायत कल्याड़ा के ग्रामीणों ने बुधवार को लोक निर्माण विभाग के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया, साथ ही चेतावनी दी है कि यदि 1 सप्ताह के भीतर उनकी समस्या नहीं सुलझी तो वे आंदोलन करेंगे। ग्रामीणों का कहना है कि बार बार शिकायत के बावजूद भी विभाग उनकी पुलिया की समस्या को दूर नहीं कर रहा है। उन्होंने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री, डी.सी. कांगड़ा, एस.पी. कांगड़ा व मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग से की है और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
PunjabKesari

लोगों के लिए मुसीबत बनी पुलिया

ग्रामीणों का कहना है कि विभाग ने ग्राम पंचायत कल्याड़ा के गांव में सड़क पर तंग पुलिया का निर्माण किया है, जो अब लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। उनका कहना है कि इस पुलिया से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है और पानी साथ लगते खेतों में घुस रहा है। इससे किसानों की फसलें व सब्जियां खराब हो रही हैं।

विभागीय अधिकारियों से मिल रहे आश्वासन

ग्रामीणों का कहना है कि वह 2017 से विभाग को इस समस्या से निजात दिलवाने की गुहार लगा रहे है लेकिन विभागीय अधिकारियों द्वारा मात्र आश्वसन ही दिए गए, ऐसे में बुधवार को ग्रामीणों के सब्र का बांध छलक गया और विभाग के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News