अमृतसर ब्लास्ट मामले पर कैप्टन की प्रेस कॉन्फ्रेंस, जारी की आरोपियों की तस्वीरें

punjabkesari.in Wednesday, Nov 21, 2018 - 05:56 PM (IST)

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह ने बुधवार को बताया कि अमृतसर में रविवार को हुए ग्रेनेड हमले के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। रविवार को हुए इस हमले में तीन लोग मारे गए थे और 20 से अधिक घायल हो गए थे। उन्होंने यहां मीडिया से कहा, ‘‘बिक्रमजीत सिंह को गिरफ्तार किया गया और दूसरे आरोपी अवतार सिंह की तलाश जारी है।’’ मुख्यमंत्री ने दो आरोपियों की तस्वीरें भी दिखाई और भरोसा जताया कि दूसरे व्यक्ति को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा। सिंह ने कहा कि पाकिस्तान की इंटर-र्सिवसेज इंटेलिजेंस पंजाब में समस्या पैदा करने में लगी है और अमृतसर में ग्रेनेड हमला पूरी तरह से एक आतंकवादी कृत्य है। 
PunjabKesariअमृतसर के बाहरी इलाके में रविवार को एक धार्मिक सभा पर मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने एक ग्रेनेड फेंक दिया था जिसमें एक उपदेशक सहित तीन लोग मारे गए थे और 20 से अधिक लोग घायल हुए थे। इस घटना को पुलिस ‘आतंकवादी कृत्य’ मान रही है। यह घटना अमृतसर के राजसांसी के निकट अदलीवाल गांव में निरंकारी भवन के प्रार्थना हॉल के भीतर हुई थी।

PunjabKesari
 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News